आजमगढ़:: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जनपद की जीवनदायिनी तमसा नदी की सफाई के संबंध मे समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि तमसा नदी की सफाई करने हेतु कुल 9 सेक्टर बनाये गये हैं। प्रत्येक सेक्टर की सफाई हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है तथा इसके साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी अपने कर्मचारियों एवं संसाधनों के साथ तमसा नदी की सफाई करने हेतु तत्पर रहेंगे। जिलाधिकारी ने नदी मे गिरने वाले नालों के पानी को नदी में गिरने से रोकने हेतु 6 चैम्बर बनाने हेतु सिंचाई विभाग तथा जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि चैम्बर बनाने हेतु स्थान का चिन्हांकन करें तथा रूप-रेखा के साथ-साथ व्यय का एस्टीमेट भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं तथा जनपद के सम्मानित एवं प्रबुद्ध नागरिकों/आमजन से अपील किया है कि जनपद की जीवनदायिनी तमसा नदी की सफाई मे अपना श्रम दान करें। उन्होने बताया कि तमसा नदी की सफाई हेतु फावड़ा, तसला,पंजा,जाल,नाव,गोताखोर/मल्लाह तथा मछुआरे प्राप्त मात्रा मे उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए उन्होने संबंधित विभागों को उपरोक्त संसाधनों को जल्द से जल्द उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया है। तमसा नदी की सफाई करने हेतु उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने विभागों से संसाधन/मैनपावर की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ-साथ उन्होने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि ट्रैक्टर, ट्राली तथा ठेला भी पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तमसा नदी के सफाई अभीयान के प्रति जनता मे जागरूकता फैलाने हेतु उन्होने फ्लैक्शी बोर्ड पर स्लोगन जैसे- आओ तमसा स्वच्छ बनायें, अपनी थोड़ी उम्र बढ़ायें। तमसा करती अब ये पुकार, मेरा कर दो अब उद्धार।, आओ अब ये लक्ष्य करें हम, तमसा नदी को स्वच्छ रखें हम। को लिखवाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बीके.गुप्ता, उप संचालक चकबन्दी,उपजिलाधिकारी सदर चन्द्र प्रकाश, उपजिलाधिकरी मार्टीनगंज प्रशान्त कुमार भारती, प्रबुद्ध/सम्मानित नागरिक, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment