.

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी राकेश पासी मरा,एसओजी जवान व दूसरा बदमाश घायल

आजमगढ़ :: प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों पर नियंत्रण का प्रदेश पुलिस के अभियान में आजमगढ़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ दी। सोमवार की सुबह जहानागंज थाने के चक्रपान पुर के पास पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश राकेश पासी मार गिराया गया । जबकि उसका एक अन्य साथी भी फायरिंग में घायल हो गया । मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमें बदमाशों की गोली लगने से एसओजी का एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार दो बदमाश चिरैयाकोट से होते हुए जहानागंज थाने के अंगूठा गोपालपुर में किसी की हत्या करने के लिए आ रहे हैं। इस पर एसओजी टीम के साथ ही जहानागंज थाने की पुलिस फोर्स शेरपुर गांव के पास से बदमाशों की पीछे लग गई। अंगूठा गोपालपुर के पास पहुंचते ही पुलिस को पीछा करते हुए देख बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। इतने में पुलिस ने घेराबंदी कर ताबडतोड़ फायरिंग कर एक बदमाश को मार गिराया। जबकि भाग रहा एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान बदमाशों की ओर चली गोली से एसओजी का सिपाही शनि कुमार भी घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मारा गया बदमाश राकेश पासी मेंहनगर के गोपालपुर गांव का निवासी था। राकेश के ऊपर लूट हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वह कुख्यात श्यामबाबू पासी गैंग का सक्रिय सदस्य था। दूसरा घायल बदमाश पप्पू पासवान पुत्र रामलाल मऊ जिले के चिरैयाकोट का निवासी है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया राकेश पासी है थाना मेहनगर के गोपालपुर गावँ का निवासी था,इसके ऊपर हत्या लूट,डकैती,रंगदारी मांगने जैसे एक दर्जन से ऊपर संगीन मामले आज़मगढ़ व आस-पास के जिलों में दर्ज है । इसके ऊपर,पुलिस विभाग की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित था ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment