![]() |
| घायल आरक्षी शनि कुमार |
आजमगढ़ :: कुख्यात अपराधी राकेश पासी व उसका साथी पप्पू पासी ग्राम अमठा गोपालपुर थाना जहांनागंज आजमगढ में प्रधान प्रतिनिधि गुड्डु यादव की हत्या करने के लिये रेकी कर रहे थे। इस बात की जानकारी गुड्डु यादव को हो गयी उसने इस बात की सूचना पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि को दी तथा यह भी बताया कि कुख्यात अपराधी राकेश पासी का मुवमेंट जनपद में है। जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री रवि शंकर छवि द्वारा हत्या रोकने व बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी लालगंज को निर्देशित किया। जिस पर जनपद पुलिस सक्रिय हुई और थाना जहांनागंज क्षेत्र में कई स्थानो पर चेकिंग व बदमाशों की तलाश की जाने लगी।
सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष कन्धरापुर अरविन्द यादव मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी राजेश उपाध्याय मय हमराह द्वारा अमठा गोपालपुर जहांनागंज चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान लाल/काली सुपर स्पेलेण्डर से 02 व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें सर्विलांस टीम के आरक्षी सनी कुमार को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगी जिसमें बदमाश घायल हो गया। दूसरा बदमाश ग्राम अमठा गोपालपुर की आबादी के तरफ भागा और चौकीदार के घर के बाथरुम के आड़ में छिप गया। पुलिस द्वारा पीछा करते हुये घेराबंदी कर लिया गया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ पाकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया। दोनो बदमाशो की पहचान राकेश पासी व पप्पू पासी के रुप में की गई।
दोनो घायल बदमाशो और आरक्षी को पीएचसी जहानांगज ईलाज हेतु लाया गया जहा से चिकित्सक द्वारा तीनो को जिला अस्पताल आजमगढ रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान बदमाश राकेश पासी की मृत्यु हो गई और घायल बदमाश पप्पू पासी को बीएचयू रेफर किया गया व आरक्षी को भी हायर सेन्टर रेफर किया गया।
राकेश पासी के विरुद्ध दर्जनो लूट, हत्या ,डकैती आदि के अभियोग पंजीकृत है। राकेश पासी के ऊपर 50,000ध् रुपये का ईनाम घोषित है। पप्पू पासी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
01. 02 अद्द पिस्टल- 0.32 बोर।
02. 01 अद्द कट्टा- 315 बोर।
03. 04 अदद जिन्दा कारतूस- 0.32 बोर।
04. 06 अदद खोखा कारतूस- 0.32 बोर।
05. 02 जिन्दा कारतूस- 315 बोर।
06. 01 अद्द मोटरसाईकिल
गिरफ्तार अभियुक्त
पप्पू पासी पुत्र रामलाल निवासी चिरैयाकोट जनपद- मऊ
आपराधिक इतिहास-
राकेश पासी पुत्र चेनई पासी निवासी-गोपालपुर, थाना मेहनगर, आजमगढ
हिस्ट्रीशीट न.-1। थाना-मेंहनगर, आजमगढ़।
1- मु0अ0सं0.197/14 धारा 3/25 । थाना .देवगाँव, आजमगढ ।
2- मु0अ0सं0.195/14 धारा 302/307/147/148/149 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, थाना. देवगाँव आजमगढ ।
3- मु0अ0सं0.01/15 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट, थाना देवगाँव आजमगढ
4- मु0अ0सं0.252/15 धारा 392 भादवि, थाना. मेहनगर आजमगढ
5- मु0अ0सं0.115/15 धारा 392 भादवि, थाना. मेहनगर आजमगढ
6- मु0अ0सं0.235/15 धारा 392 भादवि, थाना. मेहनगर आजमगढ
7- मु0अ0सं0.91/16 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट, थाना मेहनगर आजमगढ ।
8- मु0अ0सं0.105/17 धारा 392/411/34 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ
9- मु0अ0सं0.110/17 धारा 302/394 भादवि व 3(1)10 एससी/सटी एक्ट थाना देवगाँव आजमगढ
10- मु0अ0सं0.80/17 धारा 392/411/120बी भादवि थाना तरवाँ आजमगढ।
11- मु0अ0सं0.211/17 धारा 307/504 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ।
12- मु0अ0सं0.212/17 धारा 41/411 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ।
13- मु0अ0सं0.213-17 धारा 3/25/27 । थाना गम्भीरपुर आजमगढ
14 मु0अ0सं0.202/17 धारा 394/411 भादवि थाना सिधारी आजमगढ
15- मु0अ0सं0.42/17 धारा 394/302 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ
16- मु0अ0सं0.208/17 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट, थाना तरवाँ आजमगढ
17- मु0अ0सं0.283-17 धारा 302/34/120 बी भादवि थाना कप्तानगंज आजमगढ।
18- मु0अ0सं0.63/18 धारा 394/302/323/34 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ।
19- मु0अ0सं0.104/17 धारा 307/34 भादवि थाना तरवा आजमगढ।
20- मु0अ0सं0.370/117 धारा 307/411 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ।
21- मु 0अ0सं0.156/17 धारा 174 भादवि थाना तरवा आजमगढ।
22- मु0अ0सं0.106/18 धारा 174 भादवि थाना सिधारी आजमगढ।
23- मु0अ0सं0.132/18 धारा 174 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ।
पप्पू पासी पुत्र रामलाल निवासी चिरैयाकोट जनपद. मऊ के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कन्धरापुर अरविन्द यादव मय हमराह।
प्रभारी स्वाट टीम राजेश उपाध्याय मय हमराह।


Blogger Comment
Facebook Comment