आजमगढ़ 18 जून 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चतूर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रातः 7.00 से 8.00 बजे स्थान श्री सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम ब्रम्हस्थान आजमगढ़ में मनाये जाने हेतु द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को निर्देशित करते हुए कहा कि चतूर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनता मे व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर सुनिश्चित स्थानों पर लगवाना सुनिश्चित करें तथा जो प्रशिक्षक योग करायेंगे उनके लिए मंच की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ-साथ विडियोग्राफी कराने तथा उसे अपलोड कराने हेतु एनाआईसी से सम्पर्क स्थापित करें। उन्होने कहा कि चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग एक साथ सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम, कुंवर सिंह उद्यान तथा पुलिस लाइन ग्राउण्ड में कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज/ईओ नगर पालिका प्रशान्त कुमार भारती को निर्देशित करते हुए कहा कि पहलवान स्टेडियम मे टैंकर का पानी, पानी की बोतलें तथा डस्टबिन और वहां की साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनरेटर सेट तथा माइक की व्यवस्था के साथ-साथ योग के दौरान बिजली बाधित न हो इसके लिए व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी डाॅ0 वाई0के0 राय को निर्देशित करते हुए कहा कि पहलवान स्टेडियम में एम्बूलेन्स, दवायें तथा डाक्टरों की टीम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा खेल विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पहलवान स्टेडियम में स्थित खेल के मैदान में पानी का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें ताकि धूल न उड़े। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पहलवान स्टेडियम में टेन्ट लगाने के साथ-साथ मीडिया के लोगों के बैठने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें तथा वेबकास्टिंग तथा एलसीडी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लाक/तहसील मुख्यालय पर 21 जून को योग कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता संकल्प, वृक्षारोपण तथा तमसा सफाई अभियान का संकल्प हेतु प्रारूप बनाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, डाॅ0 वाई0के0 राय, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी सतीश चन्द्र मौर्य, जिला योग प्रशिक्षक डाॅ0 रवि प्रकाश सिंह, सहायक जिला योग प्रशिक्षक अरविन्द कुमार, पतंजली योग समिति के संरक्षक इंजीनियर रामनयन शर्मा, प्रभारी लालचन्द, युवा प्रभारी जेपी ऐडवोकेट, भारत स्वाभिमान के संरक्षक कल्पनाथ सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment