.

रौनापार ::ट्रक चालक और खलासी को बेहोश कर 85 हजार लूटे,पुलिस संदिग्ध मान जांच में जुटी

आजमगढ़ :: रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार बाजार के पास खड़ी ट्रक में चालक अनुप विश्वकर्मा व खलासी बृजेश बिश्वकर्मा निवासी गोरखपुर को सोमवार की दोपहर गाड़ी मालिक बैजनाथ जायसवाल निवासी तारा मंडल गोरखपुर ने डायल हंड्रेड पर कॉल किया तो मौके पर पहुंची डायल 100 ने अजमतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहोश ड्राइवर और खलासी को ले गई। ट्रक मालिक ने पुलिस 100 डायल को बताया कि इनके साथ 85 हजार नगद रूपये थे जो नही है। दोनों की हालत गंभीर थी इलाज के बाद शाम ट्रक चालक व खलासी को होश आया दोनों वापस चले गए। ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक गोरखपुर से सोनभद्र लाल बालू लेने जा रहा था जीपीएस के जरिए खड़ी ट्रक की मिली लोकेशन 9बजे से एक ही स्थान पर मिलने के उपरांत ड्राइवर को फोन करने पर रिसीव नहीं कर रहा था। जिसके उपरांत हम गोरखपुर से चलकर सोमवार को दिन में 12 बजे तक कांखभार के पास ही खड़ी रही ट्रक के पास पहुंचे। ट्रक ड्राइवर अनूप विश्वकर्मा ने बताया कि दोहरीघाट ढाबा पर खाना खा कर सोनभद्र के लिए जा रहे थे उसी समय कांखभार के पास रात्रि करीब 9बजे के लगभग ट्रक खड़ी कर दिए और दोनों बेहोशी हालत में हो गए। दोनों को सोमवार को समय करीब 12 बजे के लगभग अजमतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया। जहां दोनो की हालत ठीक नहीं थी ।डा. शौकत अली अजमतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment