आजमगढ़ :: क्रिश्चयन हास्पिटल सेवा संस्थान हरबंशपुर आजमगढ़ में संस्था के निदेशक डा0 अशोक सिंह के नेतृत्व में विकास पुरूष स्व0 गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव की आठवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मरीजों में फल वितरण उनकी धर्म पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ किया गया। संस्था के निदेशक अशोक सिंह ने कहाकि स्व0 गिरीश ने नगर में विकास की गंगा बहाकर शहर को एक नयी दिशा दी थी। स्व0 गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव आज भी जनपदवासियों के दिलों में जिन्दा है। आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर डा0 राजन बाबू, डीके चैबे, संदीप सिंह सोनू, प्रणीत श्रीवास्तव हनी, डा0 अनुराग सिंह, डा0 मनीष राय, डा0 अंजना सिंह, अरूण श्रीवास्तव, सलोमी नाग, ज्योति उपाध्याय, मंजू सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, अशोक दूबे, राजू सिंह, डा0 अजित पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment