बरदह :आजमगढ़ :: बरदह थानन्तर्गत दुबरा बाजार के पीछे वोडाफोन ( ए टी सी ) टावर पर जबसे टावर लगा था तभी से गार्ड की नौकरी करने वाले गार्ड अखिलेश यादव पुत्र केदारनाथ यादव ( 38 ) की बीती रात दिनांक 10 जून 2018 को संदिग्ध परिस्थितियों में टावर के बगल स्थिति पेड़ पर लटकती लाश मिली . सूचना पर यूपी100 नम्बर पहुंची और मृतक के पिता व गांव वालों की मौजूदगी में रात 2 बजे पेड़ से उतारकर जमीन पर रखा । सुबह शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता केदारनाथ यादव ने अज्ञात के खिलाफ लिखत तहरीर थाने पर दी तथा अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई । मोबाइल कम्पनी के ओ एस डी /लाइजर वी एन सिंह राठौर ने बताया कि मृतक आखिलेश की पत्नी को बीमे की तथा पी एफ की पूरी राशि तो मिलेगी ही साथ ही साथ लेबर कमिश्नर मुम्बई के निर्दशानुसार मृतक की पत्नी को जीवन भर तथा बच्चे को जब तक बालिग नहीं होगा मेन्टीनेंस भी दिया जायेगा। मृतक अखिलेश चार भाइयों मे दूसरे नम्बर का था उसके 02 वर्ष का एक बेटा है पत्नी अनीता तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment