.

'प्रयास' ने 1400 वृक्षों का रोपण किया :वृक्ष सदा-सर्वदा परमार्थ करने वाला जीव -अखिलेश मिश्रा 'गुड्डू '

'प्रयास' ने चेताया कहीं सफर में भोजन,जल के साथ ऑक्सीजन लेकर ने चलना पड़े  आजमगढ़:: पर्यावरण रक्षा और हरियाली को समृद्ध करने के लिए इस बरसात को यूं ही नहीं जाया होने देगे संकल्प के अर्न्तगत रविवार जहानागंज ब्लाक के कुशरना गॉव में महोगनी, सागौन, नीम, आम, कटहल, सहित फलदार वृक्षों के 1400 पेड़ लगभग दो बीघा से अधिक क्षेत्रफल में रोप कर उसकी रक्षा और संवर्धन का संकल्प इस हेतु लिया कि कही बिगड़ चलें पारिष्थितिकी तंत्र के कारण सफर के दौरान जल, भोजन के साथ आक्सीजन का पैकेट भी साथ न ले जाना पड़े।
प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि हरे-भरे वृक्ष आकाश में उमड़-घुमड़ करते बादलों को बारिस के लिए आकर्षित करते है। बियावान क्षेत्रों में वर्षा के बादल वहां के निवासियों की सोच पर तरस खाकर आगे बढ़ जाया करते है। जिससे कम वर्षा से अनेक दुश्वारियॉ झेलनी पड़ जाती है, इस प्रकार हम अपने पारिष्थितिकी तंन्त्र को वृक्ष विहीन कर अपना ही नुकसान कर रहे है। उन्होने कहा कि हमारी पीढ़ी द्वारा रोपे गये पेड़ हमारी आने वाली पीढ़ियों की प्राकृतिक एवं मानवजनित दुश्वारियों से रक्षा कर हमारी दूरदर्शिता का प्रमाण देने वाली है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू ने वृक्ष को सदा-सर्वदा परमार्थ करने वाला जीव बताया तथा वृक्षारोपड़ का शुभारम्भ करते हुए प्रयास सामाजिक संगठन के प्रयासों की जमकर तारीफ की, उन्होने प्रयास संगठन को संवेदनशील प्रयासों की रहनुमाई करने वाला बताया। इस प्रकार के सफल प्रयास लोक जीवन में करते रहने के लिए आमजनमास को आमंत्रित भी किया।
इस दौरान कुशरना के ग्राम प्रधानपति मधुबन यादव, डा.वीरेन्द्र पाठक, अनुराग दीक्षित, शम्भूदयाल सोनकर, राजबहादुर तिवारी, राजीव शर्मा, ई. सुनील यादव, राजेश कुमार, अरूण कुमार चौबे, आनन्द सिह, संतोष कुमार चौबे, आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment