.

फर्जी कागज़ात पर चोरी के वाहन बेचने वाले 05 गिरफ्तार,02 जेसीबी समेत 12 गाड़ियां बरामद

सफलता पाने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दिया 25000 का पुरस्कार 

आजमगढ़:: जिले की पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली जब वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस एक मुक़दमे की छानबीन के दौरान एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो जेसीबी समेत 12 वाहन बरामद किये हैं । कुल बरामदगी की कीमत डेढ़ करोड़ से ऊपर की है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि द्वारा उपरोक्त घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है की इस घटना के बाद वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा ,साथ ही इस धंधे में लिप्त अन्य लोगों का भी पता चलेगा।
पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चन्द्र गंगवार के नेतृत्व में वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 16 जून 18 को वादी सतीश सिंह ग्राम प्रधान बनगांव थाना तरवाँ द्वारा थाना मेहनाजपुर में फर्जी गाड़ी बेचने व फर्जी दस्तावेज बनाने का संदेह होने पर मु०अ०सं०-40/18 धारा 419/420/467/468/471/413 भादवि पंजीकृत कराया गया था, जिस पर प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर व प्रभारी स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से वादी की सूचना पर अभिषेक सिंह पुत्र अजीत सिंह ग्राम बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ के घर दबिश दी गयी जिसके घर पर उसके सहयोगी नितीश कुमार सिंह पुत्र बहादुर सिंह ग्राम बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक मारुती ब्रेजा सफेद रंग की व एक अदद हुण्डई आई टेन बरामद किया गया ।
कडाई से पुछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना अपराध कुबूल करते हुए उनके द्वारा चोरी की गाडी फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के धंधे का खुलासा किया गया। पकड़े गए लोगों ने बताया की उनका गिरोह फर्जी रजिस्ट्रेशन करा कर वाहन बेचते है तथा यह भी बताया कि वह लोग अशोक सिंह पुत्र हृदयनरायण सिह निवासी सकिया बकिया थाना मेहनाजपुर आजमगढ, रामकुमार यादव पुत्र स्व0 गंगाराम यादव निवासी नई बस्ती साहखेडा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ, पियूष सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र कृपाशंकर सिह निवासी बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ , राकेश सिह , मनोज सिह, के साथ मिलकर चोरी की गाडी बेचते है, उन्हें ज्यादातर गाडिया दिल्ली व नोएडा से आदिल नाम का व्यक्ति भेजता है। ये लोग यहाँ पर कुछ गाडियो का नम्बर प्लेट बदलकर कम दामो मे बेच देते है। अभिषेक सिंह की निशानदेही पर मनोज सिंह निवासी सकिया बकिया के घर दबिश दी गयी । जहाँ पर अशोक सिंह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह निवासी सकिया बकिया थाना मेहनाजपुर आजमगढ, राजकुमार यादव पुत्र स्व गंगा राम यादव निवासी नई बस्ती साहखेड़ा गोसाईगंज लखनऊ तथा पियूष सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र कृपा शंकर सिंह ग्राम बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर को गिरफ्तार किया गया। जहा से विभिन्न कम्पनियो की 08 गाड़िया व 02 जे0सी0बी0 बरामद की गई । अशोक सिंह ने बताया की ज्यादातर गाड़िया चोरी की है ,जिसकी पूरी जानकारी मनोज सिंह व राकेश सिंह को है जो अभी घर से फरार है।

 पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर जो गाडिया बरामद की है उसमे ….. 
1.ब्रेजा रंग मैरून UP 50 F 7889 चेचिस नम्बर MA3NIFB15HH246782 .
2. स्विफ्ट रंग सफेद HR 930708 चेचिस नम्बर MA3FHB1500D3100
3.सिफ्ट डिजायर रंग सफेद बिना नम्बर के चेचिस नम्बर MA3C2F035HG154680
4. शेल रंग काला बिना नम्बर की चेचिस नम्बर MA65FDPADPTO13475
5.स्कार्पिओ रंग सफेद TN183975 चेचिस नम्बर MAITA2MJNC2H33392
6.सफारी स्टार्म रंग सफेद UP32FJ9292 चेचिस नम्बर MA1617021ENA00512
7.इनोवा रंग सलेटी MH04ES9399 चेचिस नम्बर MBJ11JVY0073537-1212 8.नेक्सन रंग नीला बिना नम्बर की चेचिस नम्बर NAT627162HLJ06203
9. ब्रेजा नम्बर-UP12AS2496
10. हुण्डई आई 10 नम्बर UP50BD2020
11. JCB मशीन टाटा 315E बिना नम्बर चेचिस नम्बर 315E0856 इंजन नम्बर GXY843078
12.JCB मशीन स्काट बिना नम्बर चेचिस नम्बर 610A046922 इंजन नम्बर 4H2278/1100108
गिरफ्तार अभ्युक्तों के नाम है……
1. अभिषेक सिंह s/o अजीत सिंह ग्राम बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़
2. नितीश कुमार सिंह s/o तेजबहादुर सिंह ग्राम बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़
3. अशोक सिंह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह निवासी सकिया बकिया थाना मेहनाजपुर ,
4. राजकुमार यादव पुत्र स्व गंगा राम यादव निवासी नई बस्ती साहखेड़ा गोसाईगंज लखनऊ
5. पियूष सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र कृपा शंकर सिंह ग्राम बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर
फरार आरोपी
1 राकेश सिह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह निवासी सठिया वलिया थाना मेहनाजपुर हाल पता- न0 100 ए सेतपुर मतकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ
2 मनोज सिह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह निवासी सठिया वलिया थाना मेहनाजपुर हाल पता- न0 100 ए सेतपुर मतकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ
3 आदिल निवासी नोएडा उ0प्र
अभियोग पंजीकृत 
1. मु0अ0सं0-40/18 धारा 419/420/467/468/471/413 भादवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ
2. मु0अ0सं0-41/18 धारा धारा 41/411 /419/420/467/468/471 IPC थाना मेहनाजपुर आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का विवरण ……
मनोज सिंह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह निवासी सठिया वलिया थाना मेहनाजपुर हाल पता- न0 100 ए सेतपुर मतकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ के खिलाफ
1. मु.अ.स.- 294/13 धारा 454,352,504,506 व 3 (1)10 sc/st act , थाना इन्दिरा नगर लखनऊ ।
2. मु.अ.स.- 60/15 धारा 147,447,352,504,506,406,420 IPC थाना इन्दिरा नगर लखनऊ ।
3. मु.अ.स.- 281/17 धारा 406,420,506 IPC थाना इन्दिरा नगर लखनऊ ।
4. मु.अ.स.- 284/17 धारा 406,420 IPC थाना इन्दिरा नगर लखनऊ ।
5. मु.अ.स.- 295/17 धारा 406,420,447 IPC थाना इन्दिरा नगर लखनऊ ।
6. मु.अ.स.- 557/17 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट IPC थाना इन्दिरा नगर लखनऊ ।
7. मु.अ.स.- 26/18 धारा 498 ए,406,504,506 IPC थाना इन्दिरा नगर लखनऊ ।
8. मु.अ.स.- 133/16 धारा 467,468,504,506 IPC थाना कोतवाली देवाशरीफ बाराबंकी ।
9. मु0अ0सं0-40/18 धारा 419/420/467/468/471/413 भादवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ
10. मु0अ0सं0-41/18 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ दर्ज है |

राकेश सिह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह निवासी सठिया वलिया थाना मेहनाजपुर हाल पता- न0 100 ए सेतपुरमतकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ……
1. मु0अ0सं0-60/15 धारा 147/447/352/504/506/406/420 भादवि थाना इन्दिरा नगर लखनऊ
2. मु0अ0सं0-281/17 धारा 406/420/506 भादवि थाना इन्दिरा नगर लखनऊ
3. मु0अ0सं0-284/17 धारा 406/420 भादवि थाना इन्दिरा नगर लखनऊ
4. मु0अ0सं0-295/17 धारा 406/420/447 भादवि थाना इन्दिरा नगर लखनऊ
5. मु0अ0सं0-15/15 धारा 406/504/506 भादवि थाना इन्दिरा नगर लखनऊ
6. मु0अ0सं0-196/16 धारा 384/385/387 भादवि थाना इन्दिरा नगर लखनऊ
7. मु0अ0सं0-556/17 धारा 3 (1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना इन्दिरा नगर लखनऊ
8. मु0अ0सं0-40/18 धारा 419/420/467/468/471/413 भादवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ
9. मु0अ0सं0-41/18 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम ……….
1. प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर श्री अखिलेश कुमार मय हमराह
2- प्रभारी स्वाट टीम श्री राजेश उपाध्याय मय हमराह चोरी के वाहन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment