.

योग जागरण यात्रा निकाल विश्व योग दिवस कार्यक्रम के लिए किया जागरूक


आजमगढ़- योग मंच के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हेतु रविवार की सुबह योगाचार्य देव विजय यादव के सानिध्य में कुंवर सिंह उद्यान में '21 जून योग प्रोटोकॉल' का अभ्यास कराया गया। जिसमें योगाचार्य ने बताया कि 21 जून का कार्यक्रम सुबह 5:00 से 7:30 बजे तक होगा इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न समुदायों के लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया योग किसी जाति धर्म और मजहब का नहीं, योग सबका है योग तोड़ता नहीं जोड़ता है। योग को मात्र अपने दिनचर्या में सम्मिलित कर लेने से व्यक्त की पूरी जीवन शैली बदल जाती है। योगाभ्यास के बाद जनपद वासियों के भीतर योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा कुंवर सिंह उद्यान से शुरू हुई यात्रा में '21 जून को कहां चलेंगे कुंवर सिंह उद्यान चलेंगे' के नारे गूंजते रहे। यात्रा नगर पालिका, कलेक्ट्रेट, रैदोपुर , शारदा चौराहा होते हुए तमसा नदी के किनारे पहुंची जहां पहुंचकर योग साधकों ने तमसा नदी में चल रहे स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और करीब घंटो तक सफाई अभियान कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान दुर्गा प्रसाद अस्थाना, रवि प्रकाश यादव, दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, जय श्री यादव, राजबहादुर, साधना, कविता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment