आजमगढ़। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मादक पदार्थो तथा उसके अवैध परिवहन एवं व्यापार विरोध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा पुलिस आॅफिस के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को नशा मुक्ति के संकल्प की शपथ दिलाई । इस दौरान एसपी ने मातहातों को जागरूक करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों की सेवन कभी न करें और समाज के दूसरे लोगो को भी नशाखोरी से बचाएं, आप सभी यह संकल्प लें की हर स्तर पर नशे का विरोध खाएंगे । इस दौरान एसपी सिटी सुबाष चन्द्र गंगवार,सीआें सीटी सचिदान्नद,सीआें सदर मोहम्मद अकम खां सहित विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment