.

होटल मानसरोवर व आहार रेस्टोरेन्ट का हुआ भव्य उद्घाटन

आजमगढ़: नगर के राहुल नगर मड़या ठण्डी सड़क स्थित होटल मानसरोवर व आहार रेस्टोरेन्ट का भव्य उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कुशीनगर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लालमणि सरोज ने फीता काट कर किया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पर्यटन व विकास की बढ़ती गति के चलते यात्रियों व पर्यटकों बेहतर आवासीय एवं स्वस्थ सुस्वाद भोजन की समुचित व्यवस्था प्रदान करने में यह उपक्रम सहायक होगा। होटल उद्योग का विकास प्रदेश व देश की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण में जहाँ योगदान करता है वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार का बढ़ाने में सहायक होता है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ. द्विजराम यादव ने किया और डॉ. श्रीनाथ सहाय और डा. प्रेम प्रकाश यादव, विशाल यादव, डॉ. पवन कुमार यादव आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment