आज़मगढ़ :: शहर के बलरामपुर स्थित 20वीं वाहिनी पीएसी के निलंबित जवान ने सोमवार की रात तनाव में आकर अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। मृतक जवान वर्ष 1997 में पीएसी में भर्ती हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार मृत जवान 6 वर्षीय राम जी को शराब सेवन के चलते 23 जून को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके चलते वह और भी तनाव में बताया जा रहा था। मृतक का का परिवार वाराणसी के चोलापुर स्थित पैतृक गाँव में ही रहता है। सस्पेंशन के बाद उसका पुत्र उसको घर वापस चलने की जिद कर रहा था लेकिन वह वापस नहीं गया और अंत में अपनी जान ही दे दी। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार शव का पोस्ट मोर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment