.

महिला विद्युत कर्मी ने सम्पति विवाद में लगाया हत्या के प्रयास का आरोप,पुलिस जांच जारी

आजमगढ़:: संपत्ति विवाद को लेकर सगी बहन और बहनोई ने महिला विद्युत कर्मी की हत्या की साजिश रच डाली। आरोप है की हमलावरों ने बुधवार की सुबह टहलने निकली महिला विद्युतकर्मी पर जानलेवा हमला किया, लेकिन संयोगवश वह बाल.बाल बच गई। पीड़ित महिला की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलने के साक्ष्य एकत्र किए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि मामला संपत्ति विवाद का है पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पटखौली ग्राम निवासी सरिता पांडेय पत्नी रत्नेश पांडेय का पैतृक मकान बलरामपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर सड़क किनारे स्थित है। विद्युत विभाग में कार्यरत सरिता पांडेय का आरोप है कि नगर के पठखौली ग्रामसभा में सड़क किनारे स्थित मकान व बेशकीमती भूमि के साथ ही गाजियाबाद जिले में स्थित कीमती भूखंड के बंटवारे को लेकर उसकी सगी बहन से उसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों बहनों के बीच न्यायालय में कई मामले विचाराधीन हैं। न्यायालय द्वारा तीन मामलों में सरिता पांडेय के पक्ष में फैसला सुनाया गया है। इसी हताशा को लेकर बुधवार की भोर में करीब चार बजे पीड़िता जब घर से टहलने की तैयारी के लिए हाथ.मुंह धोने जा रही थी। उसी दौरान घर के बाहर पहले से खड़े चारपहिया वाहन सवार लोगों ने घर के प्रथम तल पर बारजे के पास खड़ी सरिता पांडेय पर असलहे से फायरिंग कर दिया। संयोगवश पीड़ित महिला को गोली नहीं लगी और वह बाल.बाल बच गई। पीड़ित महिला ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस के 100 नंबर डायल कर दी। मौके पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही 100 नंबर डायल पुलिस भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली के निशान तथा मौके से खोखे बरामद किए हैं। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से शहर कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर सुभाषचंद्र गंगवार का कहना है कि दो सगी बहनों के बीच संपत्ति विवाद का मामला है। गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची थी घटना की छानबीन की जा रही है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment