.

पंवई :: युवक की हत्या कर फेंकी मिली लाश,फैली सनसनी,मुकदमा दर्ज

पवई/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के सेहरी पुल के पास बुधवार की अलसुबह एक 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर फेंकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना यूपी 100 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई। जानकारी होने पर परिजन भी थाने पहुंचे जहां शव की शिनाख्त हुई तो परिजन में कोहराम मच गया। परिजन ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के विरूद्व थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के अडिंका गांव निवासी हरिराम पुत्र रामअचल राजभर मंगलवार की देर शाम को घर से बिना बताये बाइक लेकर बाजार की तरफ निकल गया। काफी देर होने पर परिजन ने हरिराम से सम्पर्क का प्रयास किया लेकिन नही हो पाया। परिजनो ने आस पास के लोगो से खोजबीन की लेकिन कुछ नही पता चल सका। बुधवार की सुबह सेहरी पुल के पास हरिराम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हरिराम के सिर पर प्रहार किया गया था साथ लोगो ने आंशका व्यक्त किया गोलीे मारकर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने गई वही परिजन को जानकारी होने पर थाने पहुंचे जहां शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही घटनास्थल से कूछ दूरी पर मृतक का मोबाइल व शरीर का कपड़ा मिला। जबकि बाइक नदारद थी। वही परिजन ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्व के थाने में तहरीर दिया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। पवई थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के पांच पुत्री एक पुत्र हैं व पतनी विमला का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ हे। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था उसकी एक बहन भी है। हरिराम जनरेटर इंजन बनाने का कार्य करता था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment