फूलपुर:: आज़मगढ़ :: फुलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया माफी अतीत कुँवर नदी पुल के पास से रविवार की देर रात दो एटीएम चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की बाइक, कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी मुहम्मद शब्बीर पुत्र बिस्मिल्लाह थाना मोहनाजपुर के खुजरा गांव,सुभाष राजभर पुत्र फिरतू दीदारगंज थाना के बनगांव का रहने वाले है। प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 7 फरवरी 17 को एक लाख नब्बे हजार, 12 अप्रैल को 49 हजार और 26 दिसम्बर 17 को एक लाख 17 हजार रुपये पीएनबी के एटीएम से पैसा निकालने के आरोपी है। पुलिस ने बताया कि यह दोनो एटीएम कार्ड को हैक कर पैसा निकाल लेते थे। वही जीयनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों युवकों से जीयनपुर थाने में लाकर पूछताछ के उपरांत उन्होंने हरैया यूनियन बैंक से 26,12 17 तारीख को 1 लाख 17 हजार रुपया लेना स्वीकार किया जिस के उपरांत उपर्युक्त मुकदमे में धाराओं के अंतर्गत दोनों को जेल भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment