.

मुख्यमंत्री योगी के जन्म दिवस पर भाजपा नेताओं ने मिठाई बाँट किया वृक्षारोपण,लगाई चौपाल

आजमगढ़ :: उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जन्मदिन के अवसर पर पर भाजपा नेताओं और कार्यकार्ताओ ने विविध आयोजन किये। गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानंद राय द्वारा आज5 जून को कप्तानगंज मंडल के जेहरा पिपरी तहसील सगड़ी में वृक्षारोपण ग्राम प्रधान सर्वेश राय के नेतृत्व में किया गया ,इस अवसर पर सहजानंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है, जनता की समस्याओं के निमित्त गावँ गावँ चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है,इस अवसर पर ऋषिकांत राय,मंडल अध्यक्ष ऋषिदेव राय,अखिलिश सिंह, संजय राय,अजय राय ,विद्याधर श्रीवास्तव,रामेश्वर सिंह,मनोज गिरी,नवीन राय, योगेंद्र राय आदि लोग मौजूद रहे । भारतीय जनता पार्टी नगर के अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त के साथ नगर क्षेत्र कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नगर कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर योगी जी को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं सोमवार की देर शाम को समरसता जनसम्पर्क अभियान के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में  नगर के हनुमानगढ़ी स्थान पर चौपाल लगाकर स्थानीय नागरिकों की समस्या सुनी गयी और लोगों को आवश्यक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अखिलेश मिश्र गुड्डू, नगर महांमंत्री मृगांक शेखर सिन्हा, अशोक सोनकर, हरिश्चन्द्र सोनकर, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, सुक्खू राम भारती, संतोष जायसवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, रंजीत वर्मा अिद लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment