.

सगड़ी ::एसडीएम ने चाय पिला खत्म कराया परिजनों और पुलिस द्वारा प्रताड़ित वृद्ध का अनशन

सगड़ी:: आजमगढ़ :: सगड़ी तहसील में कोर्ट के सामने चौथे दिन अनशन पर बैठे वृद्ध पिता त्रियुगी नारायण चतुवेर्दी को उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कार्यवाही का आश्वासन देकर और अपने हाथों चाय पिलाकर उनका आमरण अनशन खत्म कराया। विदित हो त्रियुगीनारायण पुत्र स्व मोचन चौबे निवासी तेरहीं थाना कप्तानगंज ने अपने पुत्र व पुत्रवधू व उसके भाई व पौत्र एवं पौत्री पर अपनी हत्या कराने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कप्तानगंज थाना प्रभारी दीनानाथ पांडेय को लिखित शिकायत की थी। आरोप है की शिकायत के उपरांत वृद्ध प्रार्थी को ही धारा 107,116,151 के तहत एकपक्षीय पाबंद कर दिया गया। जिस के उपरांत त्रियुगी नारायण ने लिखित रूप से अनुमति लेकर कप्तानगंज थाना प्रभारी दीनानाथ पांडेय,एसआई अरुण कुमार सिंह के स्थानांतरण व निलंबन की मांग के साथ अपने प्रार्थना पत्र में अपने पुत्र और पुत्र वधू और पौत्र के साथ पुत्रवधू के भाई के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई के आश्वासन मिलने पर आमरण अनशन समाप्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment