.

सोशल मीडिया पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी के मामले में दो बंदियों पर लगा एनएसए

आजमगढ़। सोशल साइट पर धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले गिरफ्तार आरोपी पर एनएसए लगाने की मांग करते हुए गत दिनों सरायमीर थाने में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी करने वाले गिरफ्तार दो आरोपियों पर एनएसए लगा दिया गया। जेल में निरुद्ध यह दोनों आरोपी घटना को तूल पकड़ाने में अहम भूमिका निभाए थे। एसपी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर डीएम ने अपनी मुहर लगा दी। जिन दोनों आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है। उसमें सरायमीर थाना क्षेत्र के केरवां गांव निवासी आसिफ और इसी थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव निवासी तारिक का नाम शामिल है। एसओ सरायमीर मनोज सिंह के मुताबिक सरायमीर थाना क्षेत्र के पठानटोला मुहल्ला निवासी और पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन उबैदुर्रहमान ने 26 अप्रैल को सोशल साइट पर धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले सरायमीर नई बस्ती निवासी अमित साहू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। 27 अप्रैल की रात पुलिस अमित साहू को गिरफ्तार कर ली। 28 अप्रैल को पुलिस अभी अपनी कार्रवाई शुरू कर पाती कि एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष कलीम जमई, नदीम, मुमताज कुरैशी के नेतृत्व में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बाजार बंद कराते हुए थाने का घेराव कर लिया। यह लोग अमित के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग कर रहे थे। थाना परिसर में एसडीएम, सीओ के साथ वार्ता का क्रम चल ही रहा था कि भीड़ थाने पर हमलावर हो गई। ईंट पत्थर चलाते हुए जहां कई पुलिसवालों को घायल कर दिया। वहीं थाने में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि लोगों को भड़काने में आसिफ और तारिक की अहम भूमिका रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment