आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली से लगायत हाईडिल चौराहे तक शनिवार को अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य चला। इस दौरान प्रशासन ने पूर्व में लोगो को नोटिस दे रखा था लेकिन लोगो ने अतिक्रमण नही हटाया था। शनिवार की सुबह एसडीएम सदर प्रकाश चन्द्र,सीओं सदर मो अकम खां के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटवाया। वही प्रशासन द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी किया था लेकिन अतिक्रमण हटाया गया नही। शनिवार को जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया। साथ ही नरौली से लगायत सिधारी हाईडिल चौराहे तक जेबीसी चली। जिससें लोगो में हड़कंप मचा रहा। वही एसडीएम सदर ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वम अपना अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्यवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment