.

सरायमीर दंगे में कार्यवाही की जगह हो रही है राजनीति -आदिल अल्वी, प्रवक्ता,एमआइएम

आजमगढ़ : सरायमीर में हुए दंगे में पुलिस प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए खुद तोड़फोड़ किया और मुकदमा एमआइएम के पदाधिकारियों पर किया गया। वीडियो फुटेज में साफ सब कुछ दिखाई दे रहा है। न्याय के लिए हम हाईकोर्ट का सहारा लेंगे। यह बातें आल इंडिया मजलिसे इत्तहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश प्रवक्ता आदिल अल्वी ने एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल 2018 को सरायमीर बाजार में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर मुसलमानों समूह थाने में शिकायत दर्ज कराने पंहुचा था लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा राजनीतिक के चलते कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में एमआइएम के पदाधिकारियों ने बाजार बंद कर थाने का घेराव किया तो पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह तोड़फोड़ व लूटपाट की गई और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सबूत होने के बाद भी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 34 कार्यकर्ताओं पर एनएसए लगाया गया। 39 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। हम न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment