आजमगढ़ 12 जून 2018 -- अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बीके गुप्ता ने बताया कि 14 जून 2018 को बाढ़ के सम्बन्ध में होने वाले माॅकड्रिल हेतु माॅक एक्सरसाईज के लिए स्थान गांगेपुर, सहबदिया सुल्तानपुर तथा महुला का चिन्हित कर लिया गया है। जिसमें गांगेपुर में ईओसी से सुचना मिलने पर ग्रामिणों को सूचित करना। इसके लिए प्रेम प्रकाश राय तहसीलदार मेंहनगर तथा नायब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र यादव सगड़ी को रिस्पांसिबल अफिसर बनाया गया है, सहबदिया सुल्तानपुर में मदद के लिए गांव से सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव दल के लोग गांव में जायेगें और लोगों को घरों से निकालने का काम करेगे। इसके लिए अम्बिका चौधरी तहसीलदार बुढ़नपुर एव ंनायब तहसीलदार इन्द्रमणी तिवारी सगड़ी को रिस्पांसिबल आफिसर नामित किया गया है तथा महुला में बाढ़ से घिरे, फंसे व डुबते हुए लोगों व पशुओं को निकालना, तत्काल राहत हेतु एक मेडिकल टीम का पहुॅचना, लोगों व पशुओं को शिविर तक पहुॅचना व राहत व्यव्स्था करना। इसके लिए मनोज कुमार तहसीलदार सगड़ी तथा नायब तहसीलदार विराग पाण्डेय फुलपुर को रिस्पांसिबल आफिसर बनाया गया है। उन्होने बताया कि पंकज कुमर उप जिलाधिकारी सगड़ी माॅक एक्सरसाइज के ओवर आल इन्चार्ज रहेगे तथा मो0 नं0-9454417924 है।
Blogger Comment
Facebook Comment