.

दल और विचारधारा की सीमा तोड़ भारी संख्या में लोगों ने स्व0 गिरीश को दी श्रद्धांजलि

अपने लिए नहीं समाज के आखिरी पायदान पर मौजूद लोगों के लिए जिये गिरीश -दीनानाथ लाल 
आजमगढ़। दिवंगत पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व गिरीश चन्द श्रीवास्तव की आठवीं पुण्यतिथि पर माता अन्नपूर्णा देवी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार की शाम कुर्मी टोला स्थित मैदान में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि देने के लिए समूचा शहर इस मैदान में उमड़ पड़ा। मौजूद लोगों ने स्व गिरीश जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद दीनानाथ लाल श्रीवास्तव ने कहा कि वही जीवन सार्थक होता है, जो दूसरों के लिए काम आये। ऐसे लोग ही अमरता को प्राप्त होते हैं और उनके न रहने के बाद भी सदियों तक पीढ़ियां उनको याद करती हैं। उन्होंने कहा कि गिरीश जी तो अपने लिए कभी जिये ही नहीं। उनका समूचा जीवन समाज और समाज के आखिरी पायदान पर मौजूद लोगों के लिए समर्पित रहा। यही वजह है कि निधन के आठ साल बाद भी वह हजारों-लाखों लोगों के दिलों में जिन्दा हैं। ऐसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हमें मन में यह प्रण लेना चाहिए कि भले ही हम उनकी तरह समाज के लिए उतना कुछ न कर सकें मगर उनकी तरह कुछ जरूर करेंगे। यह प्रण लेने वाला निश्चित रूप से गिरीश जी को सच्ची श्रद्धांजलि देगा।
पूर्व सांसद डा. संतोष सिंह ने कहा कहा कि गिरीश जी अपने आप में मानवता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने कभी किसी को अपना विरोधी नहीं समझा। यही वजह रही कि विरोधी खुद ही उनके आगे नतमस्तक हो जाया करते थे।
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि गिरीश जी जैसे लोग कभी-कभी जन्म लिया करते हैं। अपने अल्प जीवनकाल में उन्होंने समाज के लिए जितना कुछ किया उसे गिनाया नहीं जा सकता है।
ई. रामनयन शर्मा ने कहा कि गिरीश जी ने सेवा व समर्पण की जो लम्बी लकीर खींची है, उससे लम्बी लकीर खींचा जाना शायद कागजी बात होगी। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम ऐसी पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं।
स्व गिरीश के पुत्र समाजसेवी प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहा कि वह पूरा प्रयास करते हैं कि अपने पिता के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारे और उनके दिखाये रास्ते पर चलने का काम करें। उन्होंने कहा कि नगरवासियों का स्नेह व आशीर्वाद साथ रहा तो निश्चित रूप से वह ऐसा करेंगे कि नगरवासी खुद कहेंगे कि हनी में अपने पिता की छाप पूरी तरह से दिखलायी पड़ रही है।
इस अवसर पर रोज इफ्तार का भी आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद प्रमुख लोगों में डा0 शारदा सिंह , डा0 मालती मिश्रा, हवलदार सिंह, अरूण सिंह साधु, शिवप्रसाद शर्मा अम्बु जी, जुगुल किशोर जालान, डा0 अशोक सिंह, एसके सत्येन, डा0 पूनम सिंह, अजय मिश्रा, विजय बहादुर सिंह एडवोकेट, डा0 अफजल, शाह शमीम, शकील अहमद, परवेज आलम, सुफियान, विष्णुकांत चौबे , डा0 हरिगोपाल श्रीवास्तव, डा0 संजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्व गिरीश जी की पत्नी व पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव व उनके भाइयों सेवानिवृत्त जॉइंट डायरेक्टर हेल्थ एण्ड केयर उप्र सरकार डा आरएन श्रीवास्तव व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने आगतों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment