.

भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने पदाधिकारियों संग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की

आजमगढ़:: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने रोडवेज स्थित एक होटल में मंगलवार को जिला पदाधिकारियों व चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी जनकल्याणकारी के योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहाकि केन्द्र सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर चलते हुए अन्त्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ शोषितों वंचितों, दलितों व पिछड़ों के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन औषधि केन्द्र, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाएं चलाई है। किसानों के लिए नीम कोटेड यूरिया, स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु व सीमांत किसानों के एक एक लाख ऋण को माफ करना, युवाओं को रोजगार के लिए स्टैण्डअप योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने से लेकर अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गांव गांव घर घर जाकर इन तमाम योजनाओं को लाभ जरूरतमंद लाभार्थियों तक पहुंचाना है।
बैठक में जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, जिला महामंत्री रामपाल सिंह, धु्रव सिंह, ब्रजेश यादव, रविशंकर तिवारी, विनोद उपाध्याय, पवन सिंह मुन्ना, विनम्र सेन सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, प्रेम प्रकाश राय, अखिलेश मिश्र, देवेन्द्र सिंह, मंजू सरोज, लक्ष्मण मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment