आजमगढ़ : शादी के दस दिनों बाद ससुराल से गायब हुई पल्लवी के परिजनों को जब एसपी दरबार से न्याय नहीं मिला तो गुरुवार को पुलिस उप उपमहानिरीक्षक से गुहार लगाई। आरोप है कि दहेज को लेकर ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या कर दी है। परिजनों के साथ प्रयास संस्था भी मौजूद रही। डीआईजी को सौंपे गए ज्ञापन में तहबरपुर थाना क्षेत्र के महुवार गांव निवासी पल्लवी के पिता श्रीकांत प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि 11 मई 2018 को पुत्री की शादी हुई थी। शादी के महज दस दिन बाद ही ससुराल जनों द्वारा तबियत खराब होने का हवाला देकर पल्लवी को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर चले गए। तबसे उसका पता नहीं चल रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष राय, सुनील श्रीवास्तव, अम्ब्रीश, लालमैन कन्नौजिया, प्रयास संस्था अध्यक्ष रणजीत ¨सह, सुनील यादव शामिल रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment