आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों व नगर अध्यक्ष विनय गुप्त के साथ कार्यकर्ताओं ने जीवनदायिनी तमसा सफाई अभियान के क्रम में पांचवे दिन गायत्री मंदिर से आगे नदी की सफाई की गयी।
इस मौके पर भाजपा जिलााध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहाकि जिलाधिकारी के पहल पर जिस तरह तमसा की सफाई की जा रही है उसके लिए सभी सामाजिक संगठन बधाई के पात्र है। तमसा का अध्यात्मिक महत्व है और यह आजमगढ़ की लाइफ लाइन है इसलिए जीर्णाेद्धार होना अति आवश्यक था। श्री सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील किया कि सफाई अभियान में बढ़ चढकर हिस्सा लें ताकि तमसा को अविरल किया जा सकें। उन्होने यह भी कहाकि स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से अभियान चलाया है उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे से तमसा में गंदगी न करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य आशुतोष मिश्रा, डा श्यामनरायन सिंह, पंकज सिंह कौशिक, मनीष सिंह, अनुराग सिंह , वैभव सिंह, अजीत सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, ओमप्रकाश पाण्डेय, मयंक गुप्ता, जूही श्रीवास्तव, नरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रवीण सिंह, संतोष शिल्पकार, ऋषभ सिंह रानू, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment