आजमगढ़:: तमसा सफाई अभियान के क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के आह्वाहन पर उप्र लेखपाल संघ जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह पालीवाल की अध्यक्षता व जिलामंत्री पंकज अस्थाना के नेतृत्व में तमसा नदी की सफाई में श्रमदान किया गया। जब से सफाई अभियान का कार्य चल रहा है तब से लेखपाल संघ के सदस्यों द्वारा नाव की व्यवस्था की जा रही है। प्रतिदिन संगठन के चार-पांच सदस्य सफाई अभियान में भाग ले रहे है। लेकिन मंगलवार को लेखपाल संघ क सदस्यों की अभियान में भारी उपस्थिति देखने को मिली। भोला घाट से गौरीशंकर घाट तक लेखपालां ने सफाई अभियान में श्रमदान किया। जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह पालीवाल ने कहाकि नदियां हमारी मां के समान है उनको साफ व स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। मानव जीवन व अन्य जीव जन्तुओं के लिए नदियों के अस्तित्व का रहना अति आवश्यक है। इतिहास में जितनी भी सभ्यताएं विकसित हुई है चाहे मैसोपोटामिया या सिंधू घांटी की सभ्यता क्यों न हो। इस अवसर पर तहसील सदर के अध्यक्ष रामानुज लाल, मंत्री सुनील यादव, जितेन्द्र सिंह, विनय सिंह, अनिल सिंह, अमित पांडेय, राजेश यादव, आदर्श श्रीवास्तव, कविता तिवारी आदि लेखपाल मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment