.

ACCIDENT:: अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत

आजमगढ़ :: रानीकीसराय-थाना क्षेत्र के बेलइसा मण्डी के समीप बुधवार को दिन में लगभग 4 बजे साइकिल सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।
साइकिल सवार आजमगढ की ओर से आ रहा था और मुख्यालय की ओर से ट्रक भी आ रही थी। मण्डी के पास पीछे से धक्का लगने से साइकिल सवार गिर गया और मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना पाकर पहुची एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक का नाम अविनाश बताया जा रहा है। एसओ अमित सिंह का कहना है कि नाम पता नही मिल सका है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
दूसरी घटना में  दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश बाजार स्थित पं0 चंडी प्रसाद मिश्र इंटर कालेज गेट के सामने दिन में एक बजे आमगाव निवासी 52वर्षीय मुश्ताक  पुत्र सत्तार बाइक से अपने घर आ रहा था कि दीदारगंज की तरफ से फुलेश की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया । जिससे मुस्ताक गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी मृतक की पत्नी तथा परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक सात बच्चो का पिता था । जिसमें चार पुत्र तीन पुत्रियां हैं। मृतक जजमानी करके पूरे परिवार का भरण पोषण करता था । 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment