रौनापार-आजमगढ़:: आये दिन हो रही चोरी की घटना से परेशान पुलिस ने आखिरकार चोरी बाइक गैंग गिरोह का पर्दाफाश कर ही दिया। 5 बाइक व 5 अभियुक्तों को संबंधित धारा में पाबंद कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र व बिलरियागंज थाना क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। चोरों का दबदबा कायम था। इनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी सगड़ी के दिशा-निर्देश में वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसओ रौनापार विकास चंद्र पांडेय ने अपने हमराही सहित क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए महुला गढ़वल बाँध मार्ग पर हैदराबाद बॉर्डर के पास पांच मोटर साइकिल चोरी करने व वाहनों के पार्ट्स बदलकर बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया। गोविंद यादव पुत्र गोरख यादव निवासी मनोगा का पूरा थाना महराजगंज, हरिवंश निषाद पुत्र रंजीत निषाद निवासी माझा कम्हरिया घाट थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकरनगर, गुलशन यादव पुत्र देवमन यादव निवासी मनोगा का पुरा थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़, सोनू यादव पुत्र बलिहारी यादव निवासी भगवानपुर थाना बिलरियागंज, मोती यादव पुत्र रामनयन यादव निवासी भगवानपुर थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से पॉच बाईक, चॉर मोबाईल, डिग्गी व अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम रौनापार थाना प्रभारी विकास चंद्र पांण्डे थाना, उपनिरीक्षक संदीप यादव, हरेंद्र यादव कांस्टेबल, सुनील गुप्ता कांस्टेबल, जितेंद्र यादव कांस्टेबल, रितेश तिवारी शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment