आजमगढ़ 20 जून 2018-- जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जनपद में विभाग द्वारा संचालित समस्त अनुदानित प्राइमरी पाठशालाओं के सम्बन्ध में लगातार उच्चाधिकारियों/जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिसके सम्बन्ध में जनपद के समस्त प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक को सूचित किया जाता है कि 22 जून 2018 को सायंकाल 4.00 बजे नेहरू हाल सभाकक्ष में अध्यापकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी है। उन्होने समस्त अनुदानित प्राइमरी पाठशालाओं के प्रबन्धकों/प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि 11 जून 2018 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सम्पूर्ण सूचनाओं सहित बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि समस्त अध्यापकों की समस्याओं का निराकरण करते हुए अध्यापकों को वेतन समय से भुगतान कराया जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment