आजमगढ़। कप्तानगंज थाना अन्तर्गत देउरपुर बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाने की पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा बाजार निवासी क्रमश:अरविन्द सोनकर 30 पुत्र विशेषर,रामू सोनकर 26 अरविंद शिक्षक थे जो कुशीनगर जिले में तैनात थे। रामू अविवाहित था जो दिल्ली में रहकर किसी निजी कम्पनी मे काम करता था। इन दिनों दोनो छुट्टी पर घर आये हुए थे। शुक्रवार की शाम को दोनो बाइक से किसी कार्य से बड़हल बाजार गये हुए थे। कार्य होने के बाद दोनो युवक बाइक से वापस घर आ रहे थे कि जैसे ही देउरपुर बाजार में पहुंचे ही थी कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने ये दोनो युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजन का सूचना भी दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है गांव में मातम छाया हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment