आजमगढ:: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव स्थित तमसा नदी के तट पर बने पुल के नीचे शनिवार को प्रात: सात बजे एक 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की बोरे में सिर कटी लाश मिलने सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पंहुची स्थानीय थाने की पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक रवि कुमार छवि भी मौके पर पहुँचे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो धड़ से कटा सिर अलग मिला । बोरे के अंदर मोबाइल के अलावा एक चाकू भी पाया गया है। बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस ने मृत वृद्ध की शिनाख्त मऊ जिले के मोहम्मदबाद गोहना कोतवाली के बंदीघाट गांव निवासी के रूप में की । मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने परिजनों को बुला कर शव की पहचान कराई और पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने ओझौली के पूर्व प्रधान अजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने पहुँची मृतक की पत्नी सितिया देवी पुत्री अर्चना व पुत्र सरजू ने बताया कि वह 21 जून की सुबह से लापता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी ने चाकू से सिर काट कर बोरे में शव भर कर नदी किनारे फेक दिया था। हत्या को लेकर परिजन कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। बहरहाल अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment