लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की टक्कर मे एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में शुक्रवार की देर रात में दो बाइकों में टक्कर हो गयी जिसमे देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर निवासी मनीष मोदनवाल 28 पुत्र जवाहिर मोदनवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलावस्था मे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल मनीष को ट्रामा सेण्टर वाराणसी ले गये जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की माता आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक तीन बहनों व छ: भाइयो में चौथे नंबर पर था तथा स्थानीय स्तर पर मेहनत मजदूरी करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment