सगड़ी:आजमगढ़ :: आगामी ईद पर्व को शांति पूवर्क मनाने को लेकर गुरूवार की शाम को जीयनपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर प्रेम सौहार्द हर्षोल्लास पूर्वक शांति के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की गई। जीयनपुर कस्बे में आजमगढ़ रोड दोहरीघाट रोड बिलरियागंज रोड,अजमतगढ़ रोड होते हुए कुरेश नगर, नौशेहरा होते हुए मुस्लिम बस्तियों में लोगों को रमजान के महीने में आॅल जुमा आखरी नमाज के साथ ईद पर्व को शांति के साथ प्रशासन ने मनाने की अपील की। जीयनपुर कस्बे में पुलिस द्वारा किए जा रहे फ्लैग मार्च पर आश्चर्यचकित होकर लोग देख रहे थे एक दूसरे से पुलिस द्वारा किए जा रहे रूट मार्च पर चर्चा कर रहे थे। कस्बे में फ्लैग मार्च कोतूहल बना रहा जीयनपुर कोतवाल देवानंद ने मुस्लिम बस्तियों में ईद की बधाई देने के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार को बनाने पर जोर दिया और अपील किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से एसएसआई सियाराम यादव,जितेंद्र राय,अमरनाथ यादव,कमलनयन दुबे,पन्नू यादव व जीयनपुर कांस्टेबल उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment