.

हर्षोल्लास के साथ बोहरा समाज ने मनाई ईद,गले मिलकर दी बधाई

अमिलो/आजमगढ़:: स्थानीय कस्बे सहित आस पास के इलाकों में गुरुवार को बोहरा समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई। महिलाएं व पुरुष एक साथ नमाज अदा किया, नमाज के बाद लोग आपस में एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। बतादें कि दाऊदी बोहरा समाज के लोग मिस्री कैलेंडर के हिसाब से दो दिन पूर्व से ही रमजान का रोजा रखते है और 30 रोजे पूरा कर के ही दो दिन पहले ईद मनाते हैं। कस्बे सहित आस पास के इलाकों में दाऊदी बोहरा समाज के लोगों की कुल जनसंख्या 575 है और मतदाताओं की संख्या लगभग 400 है इनकी अधिकतर आबादी कस्बा के मुहल्ला पूरा रानी व मुहल्ला पूरा दीवान में है। मुहल्ला पूरा रानी में ही एक भव्य मस्जिद भी बनी हुई है जिसमे ईद ईदुल फित्र और ईदुल अजहा बकराईद की नमाज दुगाना अदा की जाती है। एक माह पहले से आए इमाम मुल्ला मुफद्दल रामपुरवाला ने गुरुवार को फज्र की नमाज के तुरंत बाद 5.15 बजे ईद की नमाज दुगाना पढ़ाई और नमाज नमाजे दुगाना के समापन पर इमाम मुल्ला मुफद्दल ने मुबारकपुर कस्बा के कारोबार सहित देश,प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगीं ततपश्चात लोग एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और पूरे दिन परिवार व अन्य दुसरे व मित्रों,रिश्तेदारों सहित लोगों के घर पहुंचकर ईद के मुख्य पकवान सेवईंयों का स्वाद लिया। ईद के पर्व का मुख्य पकवान सेवईंयां ही होती हैं जोकि ईद के दिन सभी घरों में बनती हैं। बोहरा समाज के लोगों जिनमे महिलाए,पुरुष तथा बच्चे सभी के खाने,पीने,सेहरीए इफ्तारी की व्यवस्था पूरे महीने आपसी सहयोग से पहले रोजे से लेकर ईद की सेवईंयों तक हर वर्ष मस्जिद क्षेत्र से सटे जमातखाने में किया जाता। नमाजे दुगाना में समाज के प्रमुख हुसैन भाई,हसन भाई,अब्बास,बदरुल जमाली,अली असगर आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे। नमाजे दुगाना से पूर्व भोर में साढ़े चार बजे से ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहकर चक्रमण करते रहे।बोहरा समाज के प्रमुख हुसैन भाई ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था पर चौकी प्रभारी की सराहना करते हुए बधाई दी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment