.

पीएम मोदी ने डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षित छात्रों से किया संवाद

आजमगढ़ :: कलेक्ट्रेट भवन के एन0आई0सी0 के कान्फ्रेंसिंग कक्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सी0एस0सी0 ई-गवर्नेन्स इण्डिया लिमिटेड के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राओं के साथ संवाद किया । प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल इंडिया के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं व इन योजनाओं के द्वारा समाज आ रहे बदलाव का उल्लेख किया । जिला समन्वयक आशुतोष यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की कान्फ्रेंस में जनपद के लगभग 10 सी0एस0सी0 संचालक व इनके सेन्टर से प्रशिक्षित 40 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री जी की कान्फ्रेंस प्रातः 09ः30 से 11ः00 बजे तक चली।इस दौरान उन्होंने देश के कोने-कोने से जुड़े सी0एस0सी0 के ग्राम स्तरीय उद्यमियों से संवाद किये, इस दौरान उनके अनुभवों से रूबरू हुए। कार्यक्रम के अंत में सी0एस0सी0 के जिला प्रबंधक अजय सिंह ने सी0एस0सी0 द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी योजना वाई-फाई चैपाल और प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के बारे में सी0एस0सी0 संचालकों को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी ग्राम पंचायत से सी0एस0सी0 का रजिस्ट्रेशन कराकर सी0एस0सी0 के सेवाओं का संचालन कर सकता है।
कार्यक्रम के अंत में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास चन्द्र रामे एवं अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आये हुए सभी सी0एस0सी0 संचालकों व छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में एन0आई0सी0 से उमाशंकर गुप्ता, सी0एस0सी0 संचालक रमेश कुशवाहा, मुरलीधर तिवारी, संतोष पाण्डेय, बलराम यादव, सुनील यादव, आलोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment