जहानागंज :आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के बजहा पुलिया के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पांच दिन पूर्व जहानागंज कस्बा स्थित मिष्ठान व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमले के आरोपी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार जहानागंज क्षेत्र में स्थित मिष्ठान भंडार के मालिक महेंद्रनाथ यादव को लगातार रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही थी। गत सात जून की रात महेंद्र दुकान बंद करके निकल ही रहे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य कर फायर झोंक दिया था। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में मिष्ठान की दुकान पर काम करने वाला कारीगर घायल हुआ था। इस संबंध में जहानागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही थी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में जनपदीय क्राइम ब्रांच के सहयोग से छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार को दिन में घटना में शामिल दोनों बदमाशों को जहानागंज के बजहा पुलिया के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान दीपक यादव उर्फ शिशम पुत्र रामअवध यादव, निवासी निजामपुर सेमा व पुनित यादव उर्फ शुभम पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी अजीजीबाद (सेमा) थाना जहानागंज के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस,ज़िंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक व दो अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक जहानागंज नदीम अहमद फरीदी, उप निरीक्षक रमेश कुमार पटेल, सुभाषचंद यादव एवं सुनील कुमार के साथ जनपदीय क्राइम ब्रांच की टीम थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment