ठेकमा:: आजमगढ़ :: स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी द्वारा ब्लॉक मुहम्मदपुर में अचानक पहुंचे और ग्राम पंचायत कोहड़ौरा और मसुदपटटी में बन रहे शौचालय की जांच किया। उन्होंने गांव में शौचालय की विधिवत जांच की और किस तरह से बन रहे हैं तत्पश्चात वह ग्राम पंचायत उमरिया मड़ैया मसूद पट्टी में पहुचकर ग्राम प्रधान मुन्ना लाल चौहान और ग्रामीणों से भी बात किया। बातचीत के दौरान सबसे पहले उन्होंने राम समाज पुत्र सहदेव से पूछा कि आप यहां क्या कर रहे हैं तो उसने बताया कि साहब हमारा घर गिर गया हम उसको बनवाने जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने उससे कहा कि क्या तुम्हारे यहां शौचालय बना है कि नही। इसके पश्चात रामजियावन पुत्र बद्री के घर पहुंचे जहां उन्होंने शौचालय को देखा अंदर जाकर देखा और खंड विकास अधिकारी से कहा कि तुम्हारा कार्य सराहनीय है। इसके पश्चात गांव के अन्य लोगों से भी बातचीत किया गांव को ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने बताया कि अब सीधे पैसा आपके खाते में जाएगा। जो लोग योग्य हैं वह लोग अपने से बनवाएं और जो लोग लोग गरीब हैं या उनके पास ऐसी व्यवस्था नहीं है तो इसमें सरकार उनकी मदद करेगी। जिनका नाम सूची में नहीं है और जांच के दौरान पात्र पाए जाते हैं तो सरकार द्वारा उनकी मदद की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment