.

बरदह :: सुचारू विद्युत आपूर्ति की मांग लेकर सपाईयों ने किया धरना प्रदर्शन

बरदह ::आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील के बरदह बाजार स्थित विद्युत वितरण उपकेंद्र को उच्चीकृत करने तथा विद्युत आपूर्ति अनियमितता को दूर करने की मांग को लेकर लालगंज विधानसभा के पूर्व सपा विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समस्या का निस्तारण के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मार्टीनगंज व एसडीओ लालगंज को ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व विधायक बेचई सरोज ने कहा कि बरदह क्षेत्र की जनता की समस्या का निस्तारण के लिए अधिकारियों से बात की गई, लेकिन जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विशेषकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं सुन रहे हैं। सुनवाई न होने के कारण धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं। क्षेत्र की जनता विद्युत समस्या से जूझ रही है। प्रतिदिन लोड बढ़ता जा रहा है लेकिन ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा रहा है, जिसके कारण आए दिन फाल्ट की समस्या से जूझना पड़ता है। विद्युत उपकेंद्र बरदह को उच्चीकृत कर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, जिससे लोगों को समस्या से निदान मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या दूर नहीं किया गया तो उपकेंद्र का घेराव करने तथा अनशन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मनीष गौतम व एसडीओ लालगंज को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा हम जनता के लिये हैं, उनके अधिकारों के लिये कुछ भी कर सकते हैं। इस सरकार में प्रदेश सहित जनपद में अराजकता का माहौल है, बलात्कार व छेड़खानी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस मौके पर लल्लन यादव, हरिप्रकाश दुबे, निजामाबाद चेयरमैन प्रेमा यादव, मुन्ना राय, विनोद सिंह , राहुल सिंह , भोला राय, बांकेलाल यादव, ठाकुर सरोज आदि मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment