आजमगढ़ :: जहानागंज थाने के नौपूरा खालसा गांव स्थित इंटर कालेज के कैंपस में शुक्रवार को दोपहर में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक नौपूरा खालसा गांव का रहने वाला था और वह 04 दिन पूर्व से लापता था। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव को स्कूल में फेके जाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस मामले को आत्महत्या मान कर चल रही है ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज थाने के नौपूरा खालसा गांव निवासी तीर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद छेदी 18 जून को घर से निकला था। इसके बाद लौट कर नहीं आया। परिजन नात-रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश करते रहे। न मिलने पर गुरुवार को जहानागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नौपूरा खालसा गांव में ही इंटर कालेज है। गर्मी के छुट्टी के बाद से ही कालेज बंद पड़ा है। शुक्रवार को दोपहर में कालेज का चपरासी किसी काम से गेट खोल कर स्कूल में गया,तो परिसर में बाउंड्रीवाल के पास शव देख कर शोर मचाते हुए बाहर निकल आया। इतने में ग्रामीण जुट गए। शव की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी। मृत युवक के पेट पर चोट के निशान थे। इस पर परिजन हत्या कर शव को स्कूल कैंपस में फेके जाने की आशंका जता रहे थे। जबकि पुलिस आत्महत्या मान रही थी। शव देखने से लगता है युवक की मौत चार दिन पूर्व ही हो चुकी थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस को पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतज़ार है।
Blogger Comment
Facebook Comment