अहरौला :आजमगढ़ : अहरौला क्षेत्र के कोठरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन की संख्या में मौजूद बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को रोक लिया। उसके बाद उन्हें मारपीट कर बदमाशों ने पति के पास रखे 4 हजार रुपये, पत्नी के शरीर पर धारण किए हुए जेवर लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर मधूपुर निवासी 33 वर्षीय महेंद्र निषाद पुत्र सुक्खू निषाद की ननिहाल अहरौला थाना क्षेत्र के समदी गांव में स्थित है। वह अपनी पत्नी 28 वर्षीय फूलमती देवी व पुत्र 10 वर्षीय ¨प्रस के साथ गुरुवार की शाम को ननिहाल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे महेंद्र अपनी पत्नी, पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर ननिहाल से घर वापस जा रहा था। रास्ते में अहरौला-कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर स्थित कोठरा गांव के आईटीआई कालेज के समीप पहुंचा था। उसी दौरान दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने महेंद्र की बाइक रोक ली। बाइक रोकने के बाद बदमाशों ने दंपति को डरा धमकाकर धमकी देने लगे। दंपति ने जब प्रतिरोध किया तो बदमाशों ने महेंद्र के बाइक की चाबी छीन लिया और उसे व उसकी पत्नी व पुत्र को मारने पीटने के बाद महेंद्र के पास रखे 4 हजार रुपये नकदी, पत्नी के शरीर पर धारण किए हुए सोने की मंगलसूत्र, कान का झुमका, मांगटीका, सिकड़ी छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गोपालगंज की ओर फरार हो गए। महेंद्र पत्नी व पुत्र के साथ ननिहाल वापस पहुंचा और उन्हें घटना से अवगत कराया। ननिहाल वालों के साथ उसने दोपहर लगभग बारह बजे अहरौला थाने पर पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। अहरौला थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment