आजमगढ़: कहने को तो सरकारी योजनाओं और जन प्रतिनिधियों के द्वारा आम लोगों की मदद को बहुत कुछ व्यवस्था है पर आम आदमी की पंहुच इन तक कितनी है यह सवाल हमेशा खड़ा रहता है। कुछ ऐसा ही है बिलरियागंज के तोहफापुर के रहने वाले सात वर्षीय सोनू के साथ। ब्लड कैंसर से पीड़ित इस बालक को लेकर परिजन आला अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं पर अभी तक कोई मदद को आगे नहीं आया। देखने में पूरी तरह स्वस्थ इस मासूम को बीएचयू के डाक्टरों ने टाटा कैंसर मुम्बई के लिए रेफर कर दिया है। समाजसेवी रामकुंवर यादव गुरुवार को इस मासूम को लेकर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के दरबार पहुंचे और सोनू के इलाज के लिए सहयोग मांगा। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को हर संभव मदद दिए जाने का निर्देश दिया (जो की उसकी बिमारी के स्तर का नहीं होगा ) वहीं जनपदवासियों से भी सहयोग में आगे आने का आह्वान किया। सोनू सरोज पुत्र कंता सरोज ब्लड कैंसर से पीड़ित है। बीएचयू वाराणसी में इलाज चल रहा है लेकिन वहां चिकित्सकों द्वारा कैंसर स्पष्ट होने पर टाटा कैंसर रिसर्च हायर सेंटर अस्पताल परेल मुंबई के लिए रेफर कर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment