आजमग़ढ़:: रानी की सराय थाना क्षेत्र के उंचीगोदाम गांव निवासी एक 28 वर्षीय युवक शुक्रवार की सुबह नीम का दातून तोड़ रहा था कि संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिर गया जिससें उसकी मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृत सतेन्द्र यादव पुत्र सुबेदार शुक्रवार की नीम का दातुन तोड़ रहा था कि पास के कुएं में गिर गया। शोर गुल मचाने पर आस पास व परिजन मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह बाहर निकाला। आनन फानन में उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment