जहानागंज: आजमगढ़ :: स्थानीय थाना क्षेत्र के जहानागंज मार्केट में चोरों ने बुधवार की रात को दो घरों में चोरी की जिसमें वह लगभग 60 हजार रुपया नगदी सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गये। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की । जानकारी के अनुसार अजय पुत्र राम अवध के घर में घुसे चोर एक मांग टीका,एक मंगलसूत्र,नथिया,पैजनी एक करधन और15 हजार नगदी लेकर चंपत हो। वही दूसरे घर में दो भाइयों सुनील पुत्र कामता के यहां से एक मांगटीका,एक झुमका, झाला,दो अंगूठी,2 चैन एक पैजनी,30 हजार नगदी और दूसरे भाई राजेश के यहां से एक हार,एक नथिया,एक मंकी,चैन,झाला,पैजनी,पायल और 10 हजार नगदी लेकर फरार हो गये। बताया जाता है कि चोरों ने घर के पीछे से आकर दोनों जगह चोरी की अजय और उनकी पत्नी जिस कमरे में चोरी हुई उसी के बगल में सोए हुए थे। वहीं सुनील और राजेश दोनों लोग गर्मी की वजह से छत पर सोए हुए थे। इसी दौरान उनके घर में चोरी हुई। सुबह उठने के बाद इन लोगों ने देखा कि घर की अलमारी और दरवाजे खुले हुए हैं। उसके बाद डायल 100 नंबर को फोन किया 100 नंबर के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, तहरीर दे दी गई।
Blogger Comment
Facebook Comment