.

.

.

.
.

मानव के साथ मशीन ने संभाला मोर्चा:: तमसा नदी को साफ-सुथरा रखें-एडीएम प्रशासन

आजमगढ़:: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान के 19 वे दिन की शुरूआत गौरी शंकर घाट से प्रात: 6.00 बजे किया गया। आज भी महा सफाई अभियान में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रह कर श्रमदान किए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि हथिया पुल के नीचे से लेकर नाला धर्मु के तरफ काफी गन्दगी होने के कारण सामाजिक संस्थाओं के साथ जेसीबी मशीन लगाकर भी सफाई किया जा रहा है। उन्होने कहा कि तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का सहयोग बढ़-चढ़कर मिल रहा। प्रतिदिन जनता तमसा नदी की सफाई अभियान से जुड़ कर अपना श्रमदान नि:स्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ की जनता तमसा सफाई अभियान में आगे आ रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेन्स भी तमसा सफाई में लगे लोगों के कटने पर उसके ईलाज हेत लगायी गयी है। उन्होने कहा कि नदियों में कूड़ा-करकट तथा पालीथिन आदि न डालें तथा इसी के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो शहर के नाले नदी मे गिरते है उसमे पालिथिन एवं कूड़ा-करकट न डाले। पालिथिन का प्रयोग कूड़ा-करकट फेंकने में न करे, तथा जहा तक हो सके पालिथिन का कम से कम प्रयोग करे समानों को लाने के लिए थैले का प्रयोग करे। इस अवसर पर तमसा नदी की सफाई में प्रवीण सिंह,हरिकेश विक्रम,विनित सिंह,एसके सत्येन,अनिल राय,डा.डीडी सिंह, नित्यानन्द मिश्रा, मणिन्दर सिंह तथा उक्त स्वंयसेवी संस्थाओं की टीम ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान नि:स्वार्थ भाव से दिया। जनपद आजमगढ़ की जनता स्व-प्रेरित होकर तमसा सफाई अभियान में अपना श्रमदान कर रही है। इस सफाई अभियान मे नगर पालिका/टाउनएरिया के सफाई कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुख्य सेविका आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा तमसा सफाई अभियान में नि:स्वार्थ भाव से श्रमदान किया गया। इस सफाई अभियान में इफ्तेखार अहमद, एजाज अहमद, केके सिंह, इसरार अहमद, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। उन्होने लोगो से अपील किया है कि वे तमसा महा सफाई अभियान में शामिल होकर अपना श्रमदान करे तथा महा सफाई अभियान को सफल बनावें। उन्होने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि तमसा नदी को साफ-सुथरा रखें। उन्होने तमसा नदी के सफाई अभियान में श्रमदान करने वाले सभी लोगों के हौसले को अफजाई भी किया तथा उनका आभार जताया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment