.

.

.

.
.

वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण हेतु माइक्रो प्लान बना कार्य सुनिश्चित करें- डीएम

अस्पतालों में मच्छरदानी,जगंलों पर जाली,सफाई का दिये निर्देश
नालियों मे एकत्रित जल जमाव का बहाव सुनिश्चित करे

आजमगढ:: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण जुलाई हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 16 विभाग हैं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण हेतु माइक्रो प्लान बनाकर 30 जून तक प्रत्येक दशा मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बीएसए एवं डीआईओएस को निर्देेशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों मे अध्यापक को निर्देशित करें कि वह डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव एवं नियंत्रण हेतु क्या करें,क्या न करें से संबंधित जानकारी प्रार्थना/असेम्बली स्थल पर उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नालियों मे एकत्रित जल जमाव का बहाव सुनिश्चित करने हेतु जल एकत्रित न होने हेतु कार्यवाही करें, बहुखण्डी आवासों के स्वामियों को रोगवाहक मच्छर प्रतिरोधी उपाय अपनाने को कहा। जिन क्षेत्रों मे वेक्टर जनित रोगों के मरीज पायें जाय वहां प्राथमिकता के आधार पर फागिंग कराये जायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय परिसर एवं उसके आसपास आवासीय भवनों मे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हों तथा चिकित्सालयों में 10 बेड का मच्छरदानी युक्त आईसोलेन वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित रखें जाने एवं वार्ड के दरवाजों एवं खिड़कियों में जाली लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा चिकित्सालयों मे प्रचुर मात्रा में दवाओं की उपलब्धता बनाये रखी जाये। इसी के साथ-साथ डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जमाव वाले स्थलों को समाप्त कराया जाये तथा नालियों एवं नालों में जल बहाव को अवरोधित न होने दिया जाये। ग्राम्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय करते हुए स्वच्छता की व्यवस्था की जाये तथा समिति के माध्यम से फागिंग लावीर्साइडल छिड़काव कराया जाय। कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि रोगों के संचरण काल में महिलाओं एवं बच्चों को मच्छरदानी का उपयोग करने, बच्चों को पूरा आस्तिन कपड़े पहनने का व्यवहार सिखाया जाय। इस अवसर पर सीएमओ डॉ.रविन्द्र कुमार,अपर सीएमओ डॉ.वाईके राय,डीप्टी सीएमओ डॉ.संजय सहित समस्त एमओआईसी, एचईओ तथा डीपीएम उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment