.

.

.

.
.

अतरौलिया:: गांव पहुंचे पूर्व मंत्री व विधायक,मृत किशोर के परिजन को दी सांत्वना

विन्ध्याचल धाम में गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से हुई थी मौत
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र अतरौलिया के सेनपुर ग्राम निवासी रामलवट यादव पुत्र राम सहाय यादव का 17 वर्षीय लड़का उदित जो पिछले कुछ दिनों से कैंसर बीमारी से पीड़ित था। हलाकि इलाज के वजह से अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुका था। उसी की मनौती के लिए पूरा परिवार मिजार्पुर जिले के विंध्याचल धाम दर्शन हेतु मंगलवार शाम को गये थे। बुधवार की सुबह लगभग 5बजे परिवार के कुछ सदस्य गंगा जी मैं स्नान करने गए। वहां यह जगह अखाड़ाघाट कही जाती है। स्नान के दौरान दो और बच्चे नदी की गहरी धारा में जाकर डूबने लगे। दोनों बच्चों को डूबते हुए देखकर उदित उन लोगों को बचाने के लिए नदी की गहरी धारा में चला गया और वह लोग तो बच गए उसने अपनी जान गवा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो लोगों को तो जिंदा निकाल लिया लेकिन उदित की लाश करीब 4 घंटे बाद बरामद हुई। परिवार के लोग मृतक उदित को लेकर पैतृक गांव सेनपुर पहुचे। मृतक अपने माता,पिता की अकेला संतान था। मृतक के परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है। यह परिवार उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बलराम यादव के पड़ोसी है।घर पर शोक प्रकट करने वालों का ताता लगा रहा। जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री बलराम यादव,विधायक डा. संग्राम यादव,पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव,चंदजीत यादव,शीतला निषाद,राधेशयाम यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment