आजमगढ़ :: दीदारगंज थाने के मार्टीनगंज-भादो रोड पर मंगलवार की रात बोलेरो के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक को गंभीर हालत में पीएचसी मार्टीनगंज इलाज के लिए ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरदह थाने के इसहाकपुर गांव निवासी हरिपाल (20) पुत्र हरिनाथ, प्रेम (22) पुत्र सुबाष व धर्मेन्द्र (22) पुत्र महेन्द्र बारात में शामिल होने के लिए जौनपुर जिले के खेतासराय थाने के अमरेथुआ गांव बाइक से जा रहे थे। जब युवकों की बाइक दीदारगंज थाने के मार्टीनगंज-भादो रोड पर ईंट भट्ठे के पास नौ बजे पहुंची। तभी भादो की तरफ से मार्टीनगंज शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही बोलेरो से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इससे बाइक सवार तीनों युवक छिटककर दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद दो युवकों धर्मेन्द्र व प्रेम की मौके पर ही मौत हो गयी। आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर गये तो सत्यप्रकाश की हालत गंभीर थी। स्थानीय लोगों ने घायल सत्यप्रकाश को बाइक से पीएचसी मार्टीनगंज में इलाज के लिए ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी।
इस बीच फायदा उठाकर बोलेरो चालक वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि धर्मेन्द्र पुत्र महेन्द्र का अभी हाल ही में एयरपोर्ट में किसी जॉब में सलेक्शन हो गया था और उसे कुछ दिन बाद ज्वाइन करना था।
Blogger Comment
Facebook Comment