आजमगढ़ :: मंडलायुक्त द्वारा वादों की सीधी सुनवाई के आदेश के विरूद्ध संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 33वें दिन भी जारी रहा। वकीलों ने कमिश्नर के आदेश को तानाशाही पूर्ण बताते हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया और साथ ही वह न्यायिक कार्यो से विरत रहे। संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति के निर्णय के क्रम में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वकीलों ने मंडलायुक्त के 11 मई के आदेश तथा आयुक्त की कार्यशैली पर विरोध जता रहे हैं। वकीलों ने कमिश्नर पर तानाशाही के खिलाफ 33वें दिन धरना-प्रदर्शन जारी रखा। वकीलों ने कहा कि इनके स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है, जो उनके स्थानांतरण तक जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता तारकेश्वर मिश्र व संचालन अजीत सिंह ने किया। इस मौके पर जयप्रकाश यादव, विनोद तिवारी, याकूब, तेजबहादुर आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment