.

योग गुरू रामदेव के 16 मई से होने वाले तीन दिवसीय योग शिविर की तैयारियां जोरों पर

आजमगढ़:: शहर के आईटीआई मैदान में आगामी 16 मई से होने वाले योग गुरू रामदेव के तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर की तैयारी तेज हो गई है। योग शिविर को सफल बनाने के लिए गुरूवार को भारत स्वाभिमान के प्रांतीय प्रभारी सुरेन्द्र, प्रांतीय मीडिया प्रभारी ओम सांकृत्यायन, व इन्द्रभान के नेतृत्व में पहाड़पुर स्थित श्री कृष्ण गौशाला से जन जागरण यात्रा निकाली गई। जो शहर के तकिया, कोट, दलालघाट, पुरानी कोतवाली, चैक, सब्जी मंडी होते हुए पुनः श्रीकृष्ण गौशाला में आकर समाप्त हो गई।
इसी क्रम में सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रांतीय प्रभारी सुरेन्द्र ने छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में प्रांतीय महिला प्रभारी शशि व जिला प्रभारी आशा ने शिक्षिकाओं व छात्राओं को स्वामी रामदेव के होने वाले तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। बताया कि योग से हर व्यक्ति निरोग रहता है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आप परिवार के साथ भाग लेे सकते हैं। 17 मई को सायंकाल 4 से 6 बजे महिला व विद्यार्थी शिविर व सत्संग में भाग ले सकती है।
इसके बाद शिविर कार्यालय लछिरामपुर में पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें मुख्य आयोजक डा. आर. बी. त्रिपाठी, रामअवतार, सुदामा, अरूण, लौटू, विंदू, इन्दभान, शैलेश, इंजी. रामनयन शर्मा, योगेश व बृृजमोहन को विशेष नेतृत्व में कार्य का विभाजन किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment